Virat Kohli won the toss and elected to bat first in the second Test against South Africa at the Maharashtra Cricket Association Stadium on Thursday. India made one change to their winning combination from the first Test, playing an extra bowler in pacer Umesh Yadav in place of middle order batsman Hanuman Vihari.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज उमेश यादव को जगह दी गई है. पुणे की तेज पिच और ओवरकास्ट कंडिशन को देखते हुए विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. उमेश यादव को बल्लेबाज हनुमा विहारी की जगह तरजीह दी गयी. हालाँकि, हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर फैंस को हैरानी भी हुई. साथ ही कई क्रिकेट पंडितों ने सवाल भी उठाया. वैसे, टॉस के बाद विराट कोहली ने खुद ही बता दिया कि आखिर उन्होंने हनुमा विहारी की जगह उमेश को टीम में शामिल क्यों किया है?